डीजीपी ने कोरोना संक्रमित खास क्षेत्रों का किया दौरा, जानीं पुलिस जवानों की दिक्कतें

अजमेर, डीजीपी ने कोरोना संक्रमित खास क्षेत्रों का दौरा किया, वहीं  ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों की दिक्कतें भी जानीं।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह यादव ने मंगलवार को अजमेर में विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा दरगाह क्षेत्र का दौरा करके

कोरोना संक्रमण से उपजे हालातों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री योगी का दौरा रद्द, लखनऊ में की आपात बैठक, दिये ये खास निर्देश

श्री यादव ने आज अजमेर में एक ही परिवार के पांच पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिस क्षेत्र में यह परिवार रहता है उस क्षेत्र के अलावा

दरगाह के कुछ कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया और पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बाद में उन्होंने पत्रकारों को बताया

कि वह आज हालातों का जायजा लेने अजमेर और भीलवाड़ा के दौरे पर है।

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने दोनों ही स्थानों पर पर्याप्त बंदोबस्त कर स्थिति को सामान्य बना रखा है।

उन्होंने कहा कि वह पुलिस के जवानों से उनकी परेशानी को भी समझा और सुरक्षा के साधनों की जानकारी हासिल की।

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, आरोपी की तलाश शुरू

पुलिस जवानों को मास्क एवं सैनेटाइजर उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

यादव के दौरे के दौरान अजमेर रेंज के आईजी हवासिंह घुमरिया एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रद्रीप भी मौजूद रहे।

दोनों अधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक को वर्तमान हालातों से अवगत कराया तथा पुलिस की तैयारियों की जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि जहां भीलवाड़ा में सर्वाधिक मामले कोरोना के सामने आए है वहीं अजमेर में एक ही परिवार के पांच लोगों की पुष्टि हो चुकी है।

टीवी चैनल की खबर का खंडन करते-करते, बता गये कोरोना पीड़ित IAS अफसर की पहचान