लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कोरोना वायरस से संक्रमित पहली मरीज की मृत्यु हुई है जबकि 31 नये मरीजों में सभी का संबंध तब्लीगी जमात से है।
स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि लखनऊ में बुधवार को पहली मौत एक 64 वर्षीय बृद्ध की हुई है। वह पुराने लखनऊ के नयागांव के निवासी थे। केजीएमयू में चार दिन से इलाज चल रहा था। वह सऊदी अरब से लौटे थेे। बुधवार को पॉजिटिव मिले 31 नये मरीजों में सभी का संबंध जमातियाें से है।
उन्होंने बताया कि बृद्ध तेज बुखार और जुकाम से पीड़ित थे। उन्हें गत शनिवार को ट्राम सेन्टर में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद सोमवार का आयी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके बाद उन्हें संक्रामक रोग विभाग में भर्ती कराया गया। पिछले चार दिन से वेंटिलेटर पर थे।
केजीएमयू के प्रवक्ता के प्रवक्ता उनकी मृत्यु की पुष्टि की है। इस दौरान उनका इलाज कर रहे 65 चिकित्सकों और कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है।