Breaking News

कोरोना वायरस के कारण ठप्प खेल गतिविधियां के बीच, फुटबॉल महासंघ का बड़ा एक्शन

नयी दिल्ली,  अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प होने के बीच शुक्रवार को रेफरियों के लिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल क्लास शुरु की।

लॉकडाउन के बीच इस खिलाड़ी ने ट्रेनिंग का चुना ये अनोखा तरीका ?

वर्ग तीन और वर्ग चार के कुल 60 रेफरियों को दो बैच में बांटा गया है और इन लोगों को दो घंटे की ऑनलाइन क्लास दी जाएगी। बैच ए को सुरेश श्रीनिवासन और भास्कर कोचिंग देंगे जबकि एंटनी डी कोस्टा और रिजवान उल हक बैच बी को ट्रेनिंग देंगे।

कोचिंग देने वाले चारों फीफा के पूर्व रेफरी रह चुके हैं। इसके अलावा 50 पर्यवेक्षक और प्रशिक्षक भी इस क्लास का हिस्सा होंगे।

लॉकडाउन के बीच दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बड़ी चहल पहल

एआईएफएफ रेफरी निदेशक रविशंकर ने कहा, “कोरोना वायरस के कारण सभी गतिविधियां ठप्प होने के बीच हम रेफरियों के लिए योजना लेकर आए हैं। यह क्लास रेफरियों में सुधार लाने के लिए शुरु की जाएगी। इस चुनौतीपूर्ण हालात में हम डिजिटल माध्यम का सहारा लेंगे। हमें लगता है कि लॉकडाउन में समय का उपयोग करने के लिए यह सही तरीका है।”

मुकेश अंबानी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में खोला अपना खजाना ?