इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा इतने हजार रुपए का फायदा…
April 20, 2019
नई दिल्ली.केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. 7वें वेतन आयोग में हुई सिफारिशों का उन्हें फायदा मिलने जा रहा है. कर्मचारियों को इससे 30 हजार रुपए तक का फायदा मिलेगा.
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत आने वाला डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया. विभाग ने कहा है कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद और सेवा में आने के बाद जो कर्मचारी उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल करना चाहते हैं विभाग ऐसे कर्मचारियों को इन्सेंटिव देगा. इसके लिए एक अधिसूचना जारी की गई है.
मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सेवा में आने के बाद जो केंद्रीय कर्मचारी नई डिग्री हासिल करेंगे, उन्हें 10 हजार से 30 रुपए तक के बीच का इन्सेंटिव दिया जाएगा. ये फैसला सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत लिया गया है. अधिसूचना में ये भी कहा गया है कि ये फैसला वित्त सचिव की अध्यक्षता वाली सातवें वेतन आयोग वाली समिति के दिशा-निर्देशों के तहत लिया गया है. जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को इन्सेंटिव तब दिया जाएगा यदि विभाग की जरूरत के अनुसार ही उच्च शिक्षा प्राप्त की जा रही हो.
दरअसल सेवा में आने के बाद कर्मचारी विभाग को जिस स्किल की जरूरत होगी उससे संबंधित प्रोफेशनल कोर्स करेगा तो उसे इंसेंटिव दिया जाएगा. सेवा में रहते हुए कर्मचारी उसमें डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर सकता है और सरकार उसे सातवें वेतन आयोग के तहत एकमुश्त इन्सेंटिव देगी.
कितना मिलेगा इन्सेंटिव?
पीएचडी करने वालों को 30 हजार रुपए
स्नातकोत्तर या फिर एक साल या उससे अधिक के डिप्लोमा पर 25 हजार रुपए.
पीजी डिग्री/ एक साल से कम के डिप्लोमा पर 20 हजार रुपए.
तीन साल से अधिक की डिग्री, डिप्लोमा या उसके बराबर की शिक्षा पर 15 हजार रुपए
तीन साल से कम की डिग्री/डिप्लोमा पर 10 हजार रुपए