इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,बढ़ेगा वेतन….
November 16, 2019
नई दिल्ली, सातवें वेतन आयोग के अनुसार रेलवे के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होने वाली है और उन्हें प्रमोशन यानी पदोन्नति का लाभ भी मिलने वाला है. रेलवे ने प्रमोशन और नियुक्ति के जरिए पदों पर होने वाली भर्ती के लिए लेटर भी जारी कर दिए हैं. प्रमोशन के जरिए रेलवे कमर्चारियों के वेतन में 9500 रुपये से लेकर 21,000 रुपये तक की वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा.
भारतीय रेलवे में फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड 2 कमर्चारियों की ग्रेड 1 पर पदोन्नति की जा रही है. ऐसे कर्मचारियों के मासिक वेतन में 9,500 का इंक्रीमेंट होगा. उन्हें सातवें वेतन आयोग के लेवल 6 के बजाय लेवल 7 पे मैट्रिक्स के तहत वेतन मिलेगा.
इसके साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड 1 के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट ऑफिसर के पदों पर पदोन्नति दी जा रही है. उन्हें 7वें वेतन आयोग के लेवल 7 से बढ़ाकर लेवल 8 के तहत सैलेरी मिलेगी.