अहमदाबाद, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को पुलिस ने आज 130 समर्थक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पाटीदार आरक्षण व किसानों की कर्जमाफी की मांग को लेकर आज उपवास की घोषणा करने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के निवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हार्दिक का दावा है कि उनके डेढ़ सौ साथियों की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अखिलेश यादव और डिंपल ने लिया ये बड़ा फैसला….
इस वरिष्ठ नेता की कांग्रेस पार्टी में हुई वापसी….
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि, आज के एक दिवसीय उपवास आंदोलन को रोकने के लिए अभी तक हमारे १३० से ज़्यादा आंदोलनकारी को गिरफ़्तार किया हैं और मेरे निवास स्थान पर ५८ आंदोलनकारी को नज़रकेद किया हैं।२०० से ज़्यादा पुलिस मेरे निवास के चारों तरफ़ तैनात हैं।भाजपा उपवास आंदोलन से इतना क्यूँ डरती हैं।
अखिलेश यादव की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने लगाई रोक
चुनाव के मद्देनजर बसपा ने प्रदेश को बांटा जोन में, बूथों पर एजेंटों की नियुक्ति की दी डेडलाइ
आज के एक दिवसीय उपवास आंदोलन को रोकने के लिए अभी तक हमारे १३० से ज़्यादा आंदोलनकारी को गिरफ़्तार किया हैं और मेरे निवास स्थान पर ५८ आंदोलनकारी को नज़रकेद किया हैं।२०० से ज़्यादा पुलिस मेरे निवास के चारों तरफ़ तैनात हैं।भाजपा उपवास आंदोलन से इतना क्यूँ डरती हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) August 19, 2018