लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया गया है कि आगामी त्यौहारों आदि के दृष्टिगत क्षेत्र में तैनात पुलिस सहित सभी अधिकारियों को 30 नवम्बर तक, अत्यधिक अपरिहार्य परिस्थिति को छोड़कर, किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए।
यह जानकारी आज राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा यह निर्देश भी दिए गए हैं कि फील्ड में तैनात सभी स्तर के अधिकारी 30 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे।