आईएएस अफसर परिवार सहित रखा गया ‘होम क्वारंटाइन’
March 28, 2020
लखनऊ, विदेश से अपने घर सुल्तानपुर लौटे केरल कैडर के एक आईएएस अधिकारी और उनके परिवार को जिला प्रशासन ने शुक्रवार को
एहतियातन 13 अप्रैल तक ‘होम क्वारंटाइन’ में रखने के आदेश दिये हैं।
जिलाधिकारी सी. इंदुमति ने बताया कि सुल्तानपुर के मूल निवासी केरल कैडर के आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्रा करीब 10 दिन की
सिंगापुर और मलेशिया की यात्रा के बाद अपने घर लौटे थे।
उन्हें और उनके परिवार के छह सदस्यों को 13 अप्रैल तक एहतियातन ‘होम क्वारंटाइन’ में रखने के आदेश दिये गये हैं।
चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं।
मिश्र 2016 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
Home quarantine kept with IAS officer family 2020-03-28