Breaking News

आईएएस अफसर परिवार सहित रखा गया ‘होम क्वारंटाइन’

लखनऊ,  विदेश से अपने घर सुल्तानपुर लौटे केरल कैडर के एक आईएएस अधिकारी और उनके परिवार को जिला प्रशासन ने शुक्रवार को

एहतियातन 13 अप्रैल तक ‘होम क्वारंटाइन’ में रखने के आदेश दिये हैं।

पैदल ही अपने घरों को निकले लोगों की, मदद मे आगे आये ये लोग

जिलाधिकारी सी. इंदुमति ने बताया कि सुल्तानपुर के मूल निवासी केरल कैडर के आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्रा करीब 10 दिन की

सिंगापुर और मलेशिया की यात्रा के बाद अपने घर लौटे थे।

राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा ‘नीट” को लेकर सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

उन्हें और उनके परिवार के छह सदस्यों को 13 अप्रैल तक एहतियातन ‘होम क्वारंटाइन’ में रखने के आदेश दिये गये हैं।

चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं।

मिश्र 2016 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

एक जगह इकठ्ठा होने से मना करने पर , पुलिस पर हुआ हमला