हिंसा के बीच गुजरात मे, यूपी और बिहार के IAS व IPS अफसरों की संख्या आयी सामने
October 8, 2018
नई दिल्ली, गुजरात में 14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों पर हमले के समाचार हैं। गुजरात के छह जिले इस हिंसा के चपेट में हैं। बड़ी संख्या में वहां से लोग पलायन कर रहे हैं। इस बीच गुजरात मे उत्तर प्रदेश और बिहार के IAS और IPS अफसरों की संख्या भी सामने आ गयी है।
गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को दो ट्वीट किए हैं जिनमें प्रदेश में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों की निंदा की है। हार्दिक पटेल ने लिखा, “गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले की मैं निंदा करता हूं। अपराधी को कठोर सजा मिले, इसके लिए पूरा देश उस पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है लेकिन एक अपराधी के कारण हम पूरे प्रदेश को गलत नहीं ठहरा सकते, आज गुजरात में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 48 और भारतीय पुलिस सेवा के 32 अधिकारी उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं। हम सब एक हैं। जय हिंद।”
उन्होंने यह भी लिखा, “ मुल्क लुट जायेगा, ये आसार नजर आते हैं, अब हुकूमत में सब मक्कार नजर आते हैं। मुल्क की आजादी में लुटा दी जानें हमने और गद्दारों को हम ही गद्दार नजर आते हैं।” जय हिंद