पत्रकारिता के श्रेष्ठ संस्थान आईआईएमसी के ये पूर्व छात्र ईमकाअवॉर्ड 2018 से नवाजे गए, देखिये सूची
February 21, 2018
नयी दिल्ली, भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व छात्रों के संगठन ईमका के सालाना जलसे में पत्रकारिता सहित जनसंचार के अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए संस्थान के 23 पूर्व छात्रों को ‘इफको ईमका अवॉर्ड 2018’ से नवाजा गया।
‘ईमका’ की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक,कार्यक्रम मे,संस्थान से पढ़कर निकले और देश के अलग-अलग मीडिया संस्थानों में काम कर रहे दिग्गज पत्रकारों का जमावड़ा दिखा। इस मौके पर आईआईएमसी के महानिदेशक केजी सुरेश और उज्बेकिस्तान के राजदूत फरहोद अर्जिएव मुख्य रूप से मौजूद थे।
कनेक्शन्स ईमका का सालाना मिलन समारोह है, जिसके तहत इस साल देश के 14 और विदेश के 2 शहरों में कुल 16 एलुम्नाई मीट होंगे। अगला मीट उड़ीसा के ढेंकनाल में 26 फरवरी और मुंबई में 10 मार्च को आयोजित होगा। दिल्ली के बाद उड़ीसा के ढेंकनाल, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, रांची, गौहाटी, कोलकाता, भोपाल, उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद, सिंगापुर से होते सालाना मीट कनेक्शन्स का सिलसिला इस साल चंडीगढ़ में थम जाएगा।
सालाना जलसे ‘ईमका कनेक्शंस’ में कुल 23 लोगों को इफको ईमका अवॉर्ड मिले । 21 अवॉर्ड ऐसे थे जिनके साथ 21 हजार से 51 हजार रुपए तक के चेक, ट्राफी, प्रमाण-पत्र और सैमसंग टैबलेट दिए गए। मीडिया के कई दिग्गजों ने विजेताओं को ये अवॉर्ड दिए। न्यूज चैनल ‘आजतक’ के प्रबंध संपादक सुप्रिय प्रसाद को ‘एलुम्नाई ऑफ दि ईयर’ का खिताब मिला जबकि दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंकज पुष्कर को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए ‘पब्लिक सर्विस अवॉर्ड’ से नवाजा गया।