IIT कानपुर में दलित छात्र ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
April 19, 2018
कानपुर ,देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में शुमार आईआईटी कानपुर में कल एक दलित छात्र ने हॉस्टल में खुदकुशी कर ली. छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. हॉस्टल में छात्र की खुदकुशी की ख़बर फैलते ही पूरे संस्थान में हड़कंप मच गया.
छात्र भीम सिंह फरीदाबाद का रहने वाला था और मैकेनिकल ब्रांच में पीएचडी के थर्ड ईयर का छात्र था. जानकारी के मुताबिक,कल हॉस्टल के कमरे में चादर के सहारे पंखे से फांसी लगा ली. रात तक कमरे से बाहर न आने पर साथियों को शक हुआ तो उन्होंने प्रबंधन को सूचना दी. इसके बाद खिड़की से झांक कर देखा गया तो उसका शव लटका दिखा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रात में कॉलेज प्रबंधन की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना की जानकारी के लिए फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, शव को उतारने के बाद पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली. पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है. हालांकि, पुलिस ने अब तक सुसाइड की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
हास्टल में रहने वाले उसके सहपाठियों के मुताबिक, कल सुबह से ही वो कमरे से बाहर नहीं निकला था. शाम को जब उन लोगों ने आवाज दी लेकिन उसके बाद भी उसने कोई जवाब नहीं दिया. शक होने के बाद छात्रों ने आईआईटी प्रबंधन को सूचना दी.