Breaking News

कोरोना से लड़ने वाले हीरोज के सम्मान में, ये फिल्म रिलीज

नयी दिल्ली,  स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी विवो इंडिया ने काेरोना वायरस से निटपने के लिए रात दिन काम कर रहे चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में सोमवार को नयी डिजिटल फिल्म ‘हीरोज़ हू केयर’ रिलीज की।

अपोलो हॉस्पिटल्स ने शुरू किया, प्रोजेक्ट स्टे आइसोलेटेड

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसके माध्यम से वह डॉक्टरों और अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को सलाम किया है, जो वैश्विक महामारी कोविड -19 से लगातार जूझ रहे हैं। डेन्ट्सु इम्पैक्ट द्वारा बनाई गई इस फिल्म का उद्देश्य लोगों को यह याद दिलाना है कि जब हम अपने घरों में सुरक्षित हैं और सामाजिक दूरी बनाए हुए हैं, तभी समाज का एक वर्ग भी है, जो कोविड-19 के मरीज़ो की देखभाल करने का कठिन काम कर रहा है। वे अपने घरों से बाहर हैं और हर पल इस त्रासदी से लड़ रहे हैं। वे अपना कर्तव्य निभाते हुए, अपनी ज़िम्मेदारी से अधिक बलिदान कर रहे हैं।

लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, निवेशकों के 2.85 लाख करोड़ डूबे

इसमें बताया गया है कि वे वास्तव में हमारे असली नायक हैं और हमें उनके साहस, दृढ़ संकल्प, निस्वार्थता, आशावाद और इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट पर काबू पाने के लिए आगे आकर काम करने के लिए आभारी होना चाहिए।

रामायण के बाद टीवी पर हो रही है वापसी, इस सर्वाधिक लोकप्रिय टी वी सीरियल की