नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ प्रदर्शन मामले मे, एक और गिरफ्तार
April 5, 2020
नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 15 दिसम्बर को
न्यूफ्रेंडस कालोनी के पास हुई हिंसा मामले में जामिया नगर इलाके के एक स्थानीय नेता आशू खान को आज गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जामिया हिंसा को लेकर न्यूफ्रेंडस कालोनी और जामिया नगर में आशू खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर साकेत कोर्ट ड्यूटी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
जामिया में पिछले साल दिसंबर नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान न्यूफ्रेंडस कालोनी और जुलेना के पास हिसंक
घटनाएं हुई जिमसें प्रदर्शनकरियों ने की बसों को आग के हवाले कर दिया था।
पुलिस प्रदर्शनकरियों का पीछा करते हुए जामिया कैंपस और लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों की बेरहमी से पिटाई की थी
और लाइब्रेरी में तोड़फोड़ भी की थी।
इस मामले में जामिया प्रशासन ने भी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
another arrested In protest case against citizenship amendment law 2020-04-05