केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत राव ने बीजेपी आलाकमान को दिखायी ताकत, कहा-जनाधार वाले नेता को सौंपे कमान
July 15, 2018
को सुझाव दिया कि अनुभवहीन, श्पैराशूट नेताओं को आगे करने के बजाय जनाधार वाले नेताओं को कमान सौंपे।
इंद्रजीत राव ने आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गृह क्षेत्र झज्जर में रैली में सीधे रूप से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर उंगली उठाते हुए कहा कि जो जनता में नहीं थाए उसे मुख्यमंत्री बना दिया गया। उन्होंने अपनी इस लड़ाई को संघर्ष की अंतिम लड़ाई बताते हुए जनता से सहयोग करने की अपील की।
इंद्रजीत राव की रैली में भाजपा विधायक बिमला चौधरी, पूर्व मंत्री एवं विधायक बिक्रम ठेकेदार तथा ओण्पी यादव के अलावा भिवानी से सांसद धर्मवीर सिंह भी मौजूद रहे। धर्मवीर भी अब लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल विदेशी दौरे पर हैं पर उनका भी इस रैली को समर्थन है।
इंद्रजीत राव ने पार्टी आलाकमान को यह संदेश देने का प्रयास किया कि दक्षिण हरियाणा ही नहीं बल्कि इसके बाहर भी वह मजबूत नेता हैं और उनकी अनदेखी भाजपा को महंगी पड़ सकती है।