बोरवेल में 180 फुट की गहराई पर अटके मासूम की मौत

चुरु, राजस्थान में चुरू जिले के बीदासर थाना क्षेत्र में बोरवेल में करीब 180 फुट की गहराई में अटके तीन वर्षीय मासूम सुभाष को बचाया नहीं जा सका।  पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीकानेर और अजमेर से बुलाये गए आपदा राहत प्रबंधन दलों ने अथक प्रयास करके आज सुबह बालक को बोरवेल से निकाला गया तो वह मृत पाया गया।

सुजानगढ़ के पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कल शाम करीब छह बजे कालेराम की ढाणी में किसान सोहनलाल गढ़वाल का तीन वर्षीय पुत्र सुभाष दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश की गयी। तभी उसके पैरों के निशान ढाणी से कुछ ही दूर खेत में 700 फुट गहरे बोरवेल के पास दिखाई दिए। इसमें 200 फुट तक लोहे का पाइप डाला हुआ है।

उन्होंने बताया कि 10 इंच डायमीटर के लोहे के पाइप में न जाने कैसे सुभाष गिर गया। उसे निकालने के बीकानेर से राज्य आपदा प्रबंधन दल (एसडीआरएफ) और फिर अजमेर से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल (एनडीआरएफ) का दल मौके पर पहुंचा और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद लोहे की छड़ों के आगे कुंडी लगाकर बोरवेल में डालकर करीब 180 फुट की गहराई में अटके सुभाष को निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button