देखिये कितने नतीजे भाजपा के पक्ष में, जया बच्चन चुनाव जीतीं
March 23, 2018
लखनऊ, राज्यसभा की 58 सीटों के लिए मतदान खत्म हो चुका है। उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर में कुछ आपत्तियां होने के कारण गिनती को रोक दिया गया था। हालांकि, करीब एक घंटे के बाद इसे दोबारा शुरू कर दिया गया। पहले आठ नतीजे भाजपा के पक्ष में आए हैं। इसके अलावा 38 वोट के साथ सपा उम्मीदवार जया बच्चन भी चुनाव जीत चुकी हैं।
इस बीच कुछ विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की भी खबर आ रही है, जिससे 10वीं सीट को लेकर मामला उलझ गया है।बसपा का मामला फंसता नजर आ रहा है। बताते चलें कि BSP और BJP का एक एक वोट रद्द हो गया है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि किस विधायक की गलती से ऐसा हुआ है।
403 में से 400 विधायकों ने वोट डाल दिए थे। इसके अलावा एक विधायक का निधन हो गया है जबकि दो जेल में हैं। वहीं दिनभर की वोटिंग के दौरान राजा भैया भले ही सपा को समर्थन की बात करते रहे लेकिन वोट देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। उनकी इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनका वोट गोपनीय है।यूपी से 10 सदस्य चुने जाने हैं।