लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नजर मे यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार कितने काम की है, यह उन्होने आज जगजाहिर कर दिया।
जन-समस्याओं तथा ध्वस्त कानून-व्यवस्था के खिलाफ, समाजवादी पार्टी 20 अगस्त को करेगी एेसे विरोध
बीजेपी सरकार ने अपने चहेतों को खुश करने लिए किया ये काम- मायावती
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बस्ती में बन रहे नेशनल हाई वे के फुटहिया फ्लाईओवर गिरने से हताहत लोगों को सरकार तुरन्त राहत पहुंचाये। इस ‘ना-काम सरकार‘ में कोई काम नहीं हो रहा है और जो एक आध हो भी रहा है, तो उसकी ये दुर्दशा है। अन्होने कहा कि अब तो सरकार को अपने कामों की कमी व भ्रष्टाचार की जांच के लिये कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए।
शिवपाल यादव ने किया बड़ा एेलान….
देश नए PM के साथ यूपी में नया CM भी चाहता है- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में निर्माणाधीन कार्यों की गुणवक्ता बेहद खराब हैबस्ती की घटना के पूर्व 15 मई को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढ़हने के कारण कई लोगों की मृत्यु हो गयी थी। उसके बाद भी सरकार की आंख नहीं खुली। उन्होने कहा कि पिछले सोलह महीनों में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में सड़कों का बुरा हाल हो गया है। प्रदेश के महानगरों की मुख्य सड़के भी खस्ताहाल है।
दलितों के साथ बीजेपी-आरएसएस के दोहरे रवैये से त्रस्त, दलित वकीलों ने उठाया ये बड़ा कदम
अखिलेश यादव दे सकते है डिम्पल को ये बड़ी जिम्मेदारी….
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी सरकार में जो विकास कार्य शुरू हुए थे भाजपा सरकारआते ही वे योजनायें भ्रष्टाचार का शिकार हो गयी। पूरे प्रदेश में निर्माणाधीन कार्य कमीशनबाजी के भेंट चढ़ गये है। इसी कारण बनारस, बस्ती, जैसे हादसे हो रहे है। जब नेशनल हाई-वे के निर्माण कार्य खराब गुणवत्ता के कारण ढ़ह सकतेहै तो फिर राज्य की सड़कों का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। यही स्थिति झांसी के नेशनल हाई-वे की है।
भाजपा विधायक का विवादित बयान- जवाहर लाल नेहरू पंडित नहीं थे ?
बेसहारा लोग स्वाभिमान के साथ कर पायेंगे भरपेट भोजन, वह भी केवल पांच रूपये में
पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने सोलह माह में सड़कों का न रख-रखाव किया है और न ही मरम्मत आदि कार्य किए है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में आये दिन लोग घायल हो रहे हैं और गड्ढ़ों के ही कारण मौतेंहो रही है। गड्ढ़ा मुक्त सड़कों का सच आखिरकार सामने आ ही गया।
राहुल गांधी का दावा- मोदी और भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिये, ये दो ही काफी हैं..?
भीम आर्मी के संस्थापक से मिलना चाहते थे ये मुख्यमंत्री,सरकार ने ठुकराया आवेदन…
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की जन समस्याओं के निदान में कोई रूचि नहीं उल्टे भाजपा सरकार किसानों की जमींन अधिग्रहण के मामले में भी अन्याय कर रही है। जेवर एयरपोर्ट के नाम पर सरकार किसानों-ग्रामीणों को कानूनी-कागजी बातों का झांसा देकर उनकी जमींन , एक तो बिना उनकी मर्जी के और वो भी औने-पौने दाम पर हड़प लेना चाहती है।
विधायक ने कहा दलित हूँ इसलिए नहीं हो रही सुनवाई, अगर सवर्ण जाति का होता तो सरकार सुनती…
खुशखबरी, अब ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के पेपर रखने की कोई जरूरत नहीं
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की जमींन को साजिशन शहरी जमींन दिखाते हुये उन्हें सिर्फ दो गुना मुआवजा में हड़प लेना चाहती है.समाजवादी पार्टी जमींन के सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिये जाने की मांग करतीहै। साथ ही हर हाल में सरकार को कानून सम्मत तरीके से 70 फीसदी किसानों की स्वीकृति लेनी चाहिए। समाजवादी पार्टी किसानों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दास्त नहीं करेगी।
लालू यादव को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत….