जानिए क्यों नाराज हुए ये दलित सांसद,लगाये गंभीर आरोप
June 22, 2018
नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के कई सांसद अपनी ही सरकार से नाराज नजर आ रहे है. एेसे में दलित सांसद ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से नाराजगी जताई है.
बीजेपी के सांसद उदित राज ने अमित शाह के सामने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम पर कड़ी नाराजगी जताई है. उदित राज का आरोप है कि पार्टी इस मामले में कुछ नहीं कर रही है इसके चलते दलित समुदाय बीजेपी से नाराज है. उदित राज के मुताबिक एससी-एसटी मुद्दे को लेकर दलित समुदाय अगले चुनाव में वोट देने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं.
पिछले दिनों भी उदित राज ने कहा था कि एससी-एसटी कानून में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामलों में वृद्धि हुई है, क्योंकि अब कोई डर नहीं रह गया है. सुप्रीम कोर्ट की दलील है कि इस एक्ट के तहत कानून का दुरुपयोग हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी न किए जाने का आदेश दिया है. इसके अलावा इसके तहत दर्ज होने वाले केसों में अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दी है.