Breaking News

एम्स में कोविड 19 नेशनल टेली कंसल्टेशन केंद्र शुरु, इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करें

नयी दिल्ली , केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने  एम्स परिसर में कोविड 19 के बारे में देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों और विशेषज्ञों को जानकारी देने के लिए कोविड 19 नेशनल टेली कंसल्टेशन सेंटर ‘कोन्टेक’ की शुरुआत की।

अक्षय कुमार ने दिये 25 करोड़ कहा- लोगों की जान बचाना सबसे बड़ा काम

यह एक टेली मेडिसिन हब है जिसकी स्थापना एम्स ने की है और इसे मूर्त रूप केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिया हैं। 

इस टेली कन्सल्टेशन सेंटर पर एम्स के विशेषज्ञ देश भर के मेडिकल कॉलजों और अस्पतालों के चिकित्सकों के सवालों के जवाब देंगे और शंकाओं का निराकरण करेंगे।

 इस पर ऑडियो वीडियो की दो स्तरीय संचार व्यवस्था है तथा सन्देश भी भेजा जा सकता है और देश के अलावा विदेशों से भी संवाद किया जा सकता है। 

पुलिस बर्बरता पर विराम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

इस सेंटर पर व्हाट्सअप , स्काइप और गूगल डुओ से भी बातचीत की जा सकती हैं।

 यह नेशनल मेडिकल कॉलेज नेटवर्क से जुड़ा हुआ हैं और इस नेटवर्क में शामिल कॉलेजों के चिकित्सक, छात्र और अन्य विशेषज्ञ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये एम्स के विशेषज्ञों से कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी ले सकते हैं। 

इस केंद्र की छह लाइन है और मोबाइल नंबर 91-9115444155 पर देश या विदेश के किसी भी कोने से संपर्क किया जा सकता है।

कोरोना त्रासदी के साथ सरकार ने गरीबों को दे दी पलायन त्रासदी- कांग्रेस