कर्नाटक की तरह बिहार में भी सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का मौका दें- तेजस्वी यादव
May 17, 2018
पटना, बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राष्ट्रपति से मांग की है कि कर्नाटक की तर्ज पर बिहार में सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया जाए. तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि देश में एक ही संविधान है तो लोकतंत्र में एक जैसे मामले में दो मापदंड नहीं होने चाहिए. बीजेपी ने संविधान का मज़ाक बना दिया है.
तेजस्वी यादव ने राष्ट्रपति से मांग की है कि कर्नाटक के राज्यपाल विधान सभा चुनाव मे सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया हैं तो वह राष्ट्रपति से एक अनुरोध करना चाहते हैं कि कर्नाटक की तर्ज पर बिहार में भी सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया जाए.
बिहार मे, आरजेडी और जेडीयू मिलकर विधानसभा चुनाव लड़े थे। विधानसभा चुनाव में आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. लेकिन बाद में अलग होकर नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार का गठन कर लिया और बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी को राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिये नही आमंत्रित किया.
आरजेडी नेता ने कहा कि देश में एक ही संविधान है. बीजेपी ने संविधान का मज़ाक बना दिया है. लोकतंत्र में एक जैसे मामले में दो मापदंड नहीं होने चाहिए.बीजेपी किस जनादेश के अपमान की बात कर रही है? सबसे पहले बीजेपी ने नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार में जनादेश का अपमान और लोकतंत्र की हत्या को अंजाम दिया था. अब वह कर्नाटक में फिर यही दोहरा रही है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी कर्नाटक में हॉर्स ट्रेड्रिंग को बढ़ावा दे रही है. बीजेपी बहुमत साबित करने के लिए बाक़ी विधायक कहां से लाएगी?