जन समस्याओं को लेकर अशोक यादव राज्यपाल से मिले, कहा- ट्रिपल इंजन सरकार, नही कर रही कोई काम
December 26, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के नेता और लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव और समाजसेवी अशोक यादव जन समस्याओं को लेकर राज्यपाल रामनाईक से मिले। उन्होंने राज्यपाल से आम लोगों की समस्याओं के निवारण के बारे मे गंभीर चर्चा की।
राज्यपाल रामनाईक से मिलने के बाद अशोक यादव ने कहा कि यूपी मे तीन इंजन वाली ट्रिपल इंजन सरकार होने के बावजूद आम आदमी को कोई राहत नही है। उन्होने कहा कि यूपी की जनता ने भाजपा की केंद्र मे, राज्य मे और स्थानीय निकाय मे सरकार इस उम्मीद से बनवाई थी कि अब उसकी सारी समस्यायें दूर हो जायेंगी। लेकिन हुआ उसका उलटा।
लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव ने कहा कि तीन इंजन तो क्या, भाजपा का एक इंजन भी जनता के हित मे काम करता नही दिखायी पड़ रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले बड़े- बड़े वादे किये लेकिन यूपी की जनता से किया एक भी वादा पूरा नही किया। बस मंदिर -मस्जिद, ट्रिपल तलाक, पाकिस्तान आदि की बातें करके जनता को भ्रमित कर रहें हैं।जबकि महंगाई के कारण आम आदमी का जीना दूभर हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला करते हुये अशोक यादव ने कहा कि नौ महीने बीतने के बाद भी अभी तक ये नही स्पष्ट हुआ कि आखिर मुख्यमंत्री प्रदेश को किस दिशा मे ले जाना चाहतें हैं। वह अभी भी अखिलेश सरकार के कार्यों को अपना बताकर उदघाटन करने और फीता काटने मे व्यस्त हैं।यूपी को गड्ढा मुक्त सड़क देने का वादा भी सीएम पूरा नही कर पा रहें हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता अशोक यादव ने कहा कि नगर निगम तो पहले ही नरक निगम बनें थे, फिर से जीतकर आने के बाद और बुरा हाल है। स्थानीय निकायों मे भ्रष्टाचार बढ़ गया है। शहरों मे गंदगी सर्वत्र व्याप्त है। गरीब आदमी की कोई सुनवाई नही है।
उन्होने कहा कि जन समस्याओं को लेकर मै अपना संघर्ष जारी रखूंगा और जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से भी मिलूंगा। उन्होने अपील की है कि मंदिर -मस्जिद, ट्रिपल तलाक, लव-जेहाद आदि फालतू बातों मे न पड़कर जनता भाजपा के नेताओं से चुनाव के दौरान किये गये वादों के बारे मे पूछे।