दिल्ली में कोरोना संक्रमित के नये मामले बढ़ने के साथ कई हॉटस्पॉट बढ़े
April 12, 2020
नयी दिल्ली , दिल्ली में कोराना वायरस ‘कोविड-19’ के रविवार को 85 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1154 पर पहुंच गई
जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 24 हो गई।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज रात जारी आंकड़ों में विशेष आपरेशंस मामले में 24 नये मामले सामने आये और इस श्रेणी के
संक्रमितों की संख्या 746 पर पहुंच गई। विदेश यात्रा और इनके संपर्क में आने से जुडे 26 मामले आये और इनकी संख्या 325 हो गई।
पिछले 24 घंटों में संक्रमण से पांच और की मौत होने से मरनेवालों की संख्या 24 हो गई है।
इस बीच दिल्ली में आठ नये हॉटस्पॉट की पहचान के बाद ऐसे इलाकों की संख्या बढ़कर 43 हो गयी है।
इससे पहले 35 स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में पहचान की गयी थी।
Many hotspots increase with new cases of corona infection in Delhi 2020-04-12