कोराना से जंग में लगे स्वास्थ्य, पुलिस व मीडियाकर्मियों को मिले शहीद का दर्जा ?

नयी दिल्ली,   वैश्विक महामारी कोराना वायरस ‘कोविड-19’ की चुनौती से निपटने में जुटे डाॅक्टरों, नर्सों अन्य स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों के साथ ही जन जन तक जानकारी पहुंचाने में लगे मीडियाकर्मियों को किसी प्रकार की अनहोनी होने पर शहीद का दर्जा तथा परिवार को आर्थिक योगदान दिया जाय । सनातन हिंदू वाहिनी के अध्यक्ष और प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने सरकार से ये अनुरोध किया है।

यूपी सरकार काम पर वापस, मंत्रियों और अफसरों को मिले ये निर्देश ?

श्री अवधूत ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद कोरोना की महामारी से ऊबारने के लिये डाॅक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किये बिना दिन-रात जी जान से जुटे हुए हैं। ऐसे में यदि किसी के साथ कोई अनहोनी घट जाये तो सरकार को उसे शहीद का दर्जा देकर उसके परिवार को आर्थिक योगदान भी मुहैया कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी भी जान जोखिम में डाल कर पल पल की जानकारी देने के साथ ही लोगों को सचेत करने में लगे हुए हैं। उनके साथ भी यदि कोई अप्रिय घटना हो जाती है तो उन्हें यह सम्मान दिया जाये।

देश में कोरोना की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर, सरकार ने मज़ाक बना दिया- कांग्रेस

उन्होंने कोराना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री के मूलमंत्र सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की। उन्होंने वाहिनी के सदस्यों को वीडियो संदेश से अपील की कि अपने परिवार में सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने में जुट जायें।

लॉकडाउन से पर्यावरण हुआ स्वच्छ, प्रदूषण मे आयी इतनी बड़ी गिरावट ?

Related Articles

Back to top button