मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी को शिलान्यास करने पर दी, ये अहम सलाह
July 14, 2018
लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखने के कार्यक्रम पर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने अहम सलाह दी है। उन्होने कहा कि मोदी शिलान्यास के बजाय उदघाटन की रस्म निभा सकते थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखने के कार्यक्रम को चुनावी हथकंडा करार देते हुये बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि 2014 में केन्द्र में सत्तारूढ होने के बाद भारतीय जनता पार्टी सरकार यदि इस परियोजना को सही समय से लागू कर देती तो आज शिलान्यास करने के बजाय इसका उद्घाटन हो सकता था।
सुश्री मायावती ने जारी बयान में कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एक पुरानी परियोजना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार सन 2014 मे अपनी सरकार बनने के बाद यदि इस परियोजना को सही समय से लागू कर देती तो अब इस चुनाव के समय इसका शिलान्यास करने के बजाय उद्घाटन हो सकता था। एेसा नहीं हुआ क्योंकि हर काम काे ठीक चुनाव के समय में ही करके जनता को छलने की पुरानी परम्परा पर यह भाजपा सरकार आज भी कायम है।
उन्हाेने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज के भाषण में गोरखपुर और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे की बात की है जो खोखली बात भी जनता के साथ छलावा है। लोकसभा का आमचुनाव नज़दीक आते ही केन्द्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास की सूझी है।
सुश्री मायावती ने कहा कि जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत ग्रेटर नोएडा से बलिया तक आठ-लेन वाली गंगा एक्सप्रेस-वे की रूपरेखा बसपा की सरकार मे तैयार करके इस पर आधारभूत काम भी शुरू कराया गया था। ताज एक्सप्रेस-वे का काम उनकी सरकार मे ही पूरा किया गया था। यदि उस समय की केन्द्र की कांग्रेसी सरकार इन सब कार्यों को करने के लिये उन्हे एनओसी दे देती, तो इसे तय समय पर पूरा किया जा सकता था।