मायावती का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती
May 19, 2018
लखनऊ, कर्नाटक में सरकार बनाने के दो दिन बाद ही बीजेपी की सरकार गिरने पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने जबर्दस्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की जीत बताते हुए जेडीएस के नेता कुमारस्वामी को बधाई दी और सुप्रीम कोर्ट को मामले पर संज्ञान लेने के लिए धन्यवाद किया।
मायावती ने कर्नाटक में बीएस येदुरप्पा के इस्तीफे के बाद कहा है कि भाजपा ने वहां गलत तरीके से सरकार बनाने की कोशिश की, जिसमें वह नाकायाब रहे। मायावती ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी किसी भी तरह से सरकार बनाने की जुगत में हैं और जबरन पूरे देश पर कब्जा करना चाहते हैं।
मायावती ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि हर साजिश हर बार काम नहीं आती। बीजेपी जबर्दस्ती हर राज्य में कब्जा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अल्पमत में भी सरकार बनाना चाहती थी. लेकिन काठ पर हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। मायावती ने कर्नाटक मामले पर सुप्रीम कोर्ट को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचा लिया।
मायावती ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी का दबाव राज्यपाल पर भी दिखा। उन्होंने येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के मामले पर कहा कि दबाव में काम करने से अच्छा है कि इस्तीफा दे दिया जाए। मायावती ने कर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिरने पर जेडीएस को भी बधाई दी।