Breaking News

नई पार्टी “लोकतांत्रिक जनता दल” के साथ, शरद यादव ने शुरू की नई पारी

नई दिल्ली, जदयू के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने आज दिल्ली में अपनी नई पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल की शुरुआत की।   पार्टी का औपचारिक ऐलान करते हुये शरद यादव  ने कहा कि हमारी लड़ाई संविधान को बचाने को लेकर शुरू हुई थी जिसे हमारे लोग नई पार्टी के जरिए आगे बढ़ाएंगे।

 मायावती की ये सलाह, कांग्रेस के लिये क्यों जरूरी ?

देखिये यूपी पुलिस की रिश्वत का रेट कार्ड, किससे कितना वसूला और किस-किसमें बंटा

एलजेडी के संरक्षक शरद यादव ने कहा कि भाजपा ने देश में दहशत का माहौल बना दिया है, जिसके कारण सभी राजनीतिक दल भी चुप हैं। सरकार के मंत्री भी डरते हैं और सार्वजनिक रूप से कुछ भी बोल नहीं पाते हैं। उन्होने कहा कि संविधान ने लोगों को वोट देने और बोलने की आजादी दी है लेकिन मोदी सरकार की कार्यशैली से यह आजादी खतरे में पड़ती जा रही है।

सीएम ऑफिस से लीक हुआ पूर्व मुख्‍यमंत्रियों के बंगले बचाने का फार्मूला, हटाये गये 2 अधिकारी

बीजेपी पर भारी पड़ी उसी की चाल, बिहार में तेजस्वी यादव ने खेला कर्नाटक कार्ड

शरद यादव ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एलजेडी के स्थापना सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।  देश विकट संकट से गुजर रहा है, आर्थिक हालत खराब हैं। हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है और देश भर मे ईवीएम पर भी शंका है। कभी गाय के नाम पर तो कभी जिन्ना की तस्वीर के नाम पर देश में फसाद हो रहा है, दलितों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बीजेपी को लगा बड़ा झटका, दिये ये निर्देश

अखिलेश यादव का यूपी की डबल इंजन सरकार पर बड़ा तंज,कहा-लोगों के जीवन में घोल रही कड़वाहट

शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन कुछ नही किया। मोदी सरकार अपने चार साल के शासन में आठ करोड़ युवाओं को रोजगार देती तो इससे समाज के दलित, पीड़ित और कमजोर वर्ग के लोगों को भी फायदा होता। मोदी सरकार के शासन में देश में 4600 युवाओं ने आत्महत्या कर ली है। किसानों को उनकी फसल लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने का वादा किया था लेकिन आज फसल का खरीददार नहीं मिलता है। किसान को औने-पौने दाम में अपनी उपज को बेचना पड़ता है। किसान आत्महत्या को मजबूर हैं।

अभिनेता राजपाल यादव को कोर्ट से मिली बड़ी राहत

योगी राज में रामकथा का आयोजन करने वालों की पिटाई पर बोले अखिलेश यादव…?

शरद यादव ताजा राजनैतिक घटनाक्रम पर कहा कि कर्नाटक में जनादेश का उल्लंघन किया गया है। वहां के 55 प्रतिशत लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया है। भाजपा को 104 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस और जेडीएस को 117 सीटें मिली हैं। इसके बावजूद राज्यपाल ने वहां भाजपा सरकार को शपथ दिला दी। मणिपुर, गोवा और मेघालय में कांग्रेस की अधिक सीटें थी, लेकिन उस समय कम सीटों वाली पार्टियों की सरकार बनवा दी गई थी।

अखिलेश यादव कल से तीन दिवसीय दौरे पर, अन्य राज्यों मे पार्टी विस्तार को देंगे नयी दिशा

कर्नाटक फैसले को लेकर छिड़ा बवाल- बिहार मे तेजस्वी, गोवा मे कांग्रेस ठोकेंगी सरकार बनाने का दावा

72 वर्षीय शरद यादव ने नई पार्टी मे फतेह सिंह को अध्यक्ष और सुशीला मोराले को महासचिव बनाया है। फतेह सिंह राजस्थान के बांसवाड़ा के रहने वाले हैं। लोकतांत्रिक जनता दल के सम्मेलन मे एलजेडी के बिहार अध्यक्ष रमई राम, पूर्व मंत्री अर्जुन राय, अरुण श्रीवास्तव, जदयू से नाता तोड़ने वाले विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी, संतोष कुशवाहा, डॉ.रंजन कुमार, वीरेंद्र कुमार,अली अनवर और मनीष समेत अनेक नेता शामिल हुए। पार्टी के स्थापना सम्मेलन में कई हजार लोग शामिल हुये।

ब्राह्मणों के बारे में सवाल पूछे जाने पर भर्ती आयोग के अध्यक्ष को मुख्यमंत्री ने किया निलंबित

योगी सरकार ने अफसरों के किए तबादले, देखें पूरी लिस्ट…..

इस राज्य में बीएसपी बनेगी बड़ी ताकत, बीजेपी का किला ढहाने मे होगी खास भूमिका

Facebook ने लॉन्च किए 3 नए फीचर्स, जानें डीटेल्स

कर्नाटक की तरह बिहार में भी सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का मौका दें- तेजस्वी यादव

बीजेपी ने कर्नाटक में उड़ाया संविधान का मजाक, भारत लोकतंत्र की हार का शोक मनाएगा- राहुल गांधी

स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 मे यूपी के इन शहरों ने किया कमाल