मुलायाम सिंह यादव ने मैनपुरी में आज किशनी के ग्राम चांदा में आयोजित जनसभा में सपा और बसपा के प्रस्तावित गठबंधन का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अगर सपा और बसपा एक होकर चुनाव लड़े तो उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता. मुलायम सिंह ने दावा किया कि सपा और बसपा एक साथ चुनाव लड़ें तो देश की राजनीति बदल जाएगी. जनसभा के दौरान सपा और बसपा के एक साथ झंडे लगे देखे गए.
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि किसानों, व्यापारियों और युवाओं को लेकर सपा चलती है. सपा की नीतियां देश में सबसे अच्छी हैं. सपा जो कहती है वही करती है. उन्होंने कहा कि गठबंधन की कोशिश अच्छी है. दोनों के एक होने से लोकसभा चुनाव में कोई नहीं हरा पाएगा. उन्होंने जनसभा में बसपा के लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि इस पहल को आगे भी जारी रखा जाएगा.
मुलायम ने महंगाई और भ्रष्टाचार पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरा और कहा कि इन दोनों ही मुद्दों पर कांग्रेस सरकार ने जनता को नकार दिया था. भाजपा सरकारें भी महंगाई और भ्रष्टाचार नहीं रोक पायी हैं. आज देश और प्रदेश की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से बुरी तरह परेशान है. उन्होंने स्व. बाबूराम चांदा की सराहना की और सपाइयों से कहा कि चांदा के परिवार की हरसंभव मदद की जाए. चांदा ने पूरा जीवन सपा के लिए लगाया है.