मुलायम सिंह पहुंचे अस्पताल, दिया हर संभव मदद का भरोसा
June 14, 2018
मैनपुरी, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी बस दुर्घटना में घायलों से भेंट की. मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने हादसे को दर्दनाक बताया, साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया.
हादसे में 17 लोगों की मौत की जानकारी पाते ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मैनपुरी पहुंचे.वहा पर उन्होनें जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से भेंट की. वे प्रत्येक घायल के पास गए. उनसे पूछा कि इलाज में कोई कोताही तो नहीं बरती जा रही है. उन्होंने घायलों से कहा कि चिन्ता न करें. मुलायम सिंह यादव का अपनत्व पाकर घायल कुछ समय के लिए अपना दर्द भूल गए.
पीड़ितों ने मुलायम सिंह को हादसे की जानकारी दी. मुलायम सिंह ने कहा कि यह बस हादसा हृदय विदारक था. वो इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. उन्होंने पार्टी से बात करके मृतकों और घायलों को पार्टी की ओर से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर मुलायम सिंह के साथ जिलाध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा, विधायक राजकुमार यादव, विधायक ब्रजेश कठेरिया, पूर्वमंत्री आलोक शाक्य, दीप सिंह पाल, डा. राधाकृष्ण कश्यप, बलवीर सिंह यादव, आशुतोष यादव, मेहरबान सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, सुजान सिंह आदि मौजूद रहे.