मुलायम सिंह यादव का बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला- सरकार न करती नही, काम करती नही
July 20, 2018
नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला करते हुये कहा कि सरकार न करती नही, काम करती नही है। यह बात सपा सांसद मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुये कही।
सदन मे अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुये मुलायम सिंह यादव ने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर काम न करने काआरोप लगाते हुये कहा कि देश को संपन्न बनाना है तो किसान को प्राथमिकता देनी पड़ेगी, व्यापारी को सुविधा देनी पड़ेगी और युवाओं को रोजगार देना पड़ेगा।
लोकसभा में मुलायम सिंह मे कहा कि अगर सरकार किसान, नौजवानों के लिए कुछ कर दे तो ही काम हो जाए। उन्होंने कहा कि किसान की पैदावार को दोगुना कर दें तो किसान को बहुत राहत मिलेगी। मुलायम ने कहा कि किसान को पैदावार पर घाटा हो रहा और खाद से लेकर बीज, पानी, सिंचाई सब महंगी हो गई है।मुलायम सिंह ने कहा कि इस बहस में किसान का नाम लेने वाला कोई नहीं है। अमेरिका से इस क्षेत्र में सीखने की जरुरत है। हमारे यहां का किसान मेहनती है, जमीन उपजाऊ है लेकिन इसके बाद भी किसान परेशान है।
मुलायम सिंह ने कहा कि देश में 2 करोड़ पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगार हैं उनके लिए कुछ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने यूपी में यह करके दिखाया वहां युवाओं को नौकरी देने का काम किया। उन्होंने कहा कि दवाई, पढ़ाई, सिंचाई मुफ्त करके दिखाई थी लेकिन क्या यह सरकार इसको कर सकती है।मुलायम सिंह ने कहा कि किसान, व्यापारी को सुविधा देनी पड़ेगी. नौजवानों की रोजगार देना पड़े हमारी यहीं मांग है।
लोकसभा मे पप्पू यादव बोले- मेरे व्यवहार में बिहार की 11 करोड़ जनता की पीड़ा समाहित है
योगी सरकार पर बड़ा हमला करते हुये मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी के लोगों को स्वयं पता नही कि हमारी सरकार क्या कर रही है। मुलायम ने कहा कि अब यूपी की सरकार में बीजेपी के लोग ही दुखी है वह किसी की भी नहीं सुन रही है। मुलायम सिंह ने कहा कि यूपी में बीजेपी के लोग ही रो रहे हैं अकेले में आपको नाम भी गिना सकता हूं। उन्होंने कहा कि हम तो चलो विपक्ष में हैं लेकिन योगी सरकार अपनी पार्टी के लोगों की ही नहीं सुन रही है।
उन्होने बड़ा सवाल उठाते हुये कहा कि हमने उपचुनाव में तीनों सीट जीती हैं। इससे आपको सीखने की जरुरत है क्यों बीजेपी को सत्ता में रहते हुए भी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि धर्म, जाति के नाम पर माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कुछ बेहतर करना चाहती है तो हम राय भी देने को तैयार हैं। कांग्रेस ने मना कभी नहीं किया लेकिन किया भी कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि जातीय भेदभाव को खत्म करना पड़ेगा और पिछड़ों को बारे में खास तौर से सोचने की जरुरत है।