मुलायम सिंह की बहू डिंपल यादव ने किया ये बड़ा काम….
May 20, 2018
औरैया, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कि बड़ी बहू जो कन्नौज की सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव ने एेसा काम किया है जो बहुत ही सराहनीय है. डिम्पल यादव के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की वजह से कई महिलाओं को रोजगार मिला है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिम्पल यादव का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है . जनपद में फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फ़िल्म पैडमैन से प्रेरित जनपद के भाग्यनगर की महिलाएं आज पैडवूमेन के नाम से फेमस हो रही है और युवतियों और महिलाओं के इसके फायदे और और उपयोग को बता रही है.
ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी युवतियां और महिलाएं झिझक के चलते अपने घर या बाजार नहीं जाती है. कारण उनको कई तरह की बीमारी हो जाती है. इस अभियान की शुरुआत महज 4 माह पूर्व हुई है. जो कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था.
आज जनपद के ब्लॉक भाग्यनगर के सामने खुले पंचायत उद्योग केंद्र औरैया की शुरुआत 4 माह पूर्व हुई है. इससे पहले ये औरैया में किराए के मकान में चलता था. जिसमें ग्रामीण महिलाओं को रोजगार भी मिला है. केंद्र में काम करने वाली सुप्रिया व सुदामा देवी ने बताया कि 4 माह पूर्व केंद्र की शुरुआत की गई है. यहां पर बनने वाले पेड को प्रधानों के माध्यम से ग्रामों में भेजे जाते हैं.