विधानसभा चुनावों से ठीक पहले, छ्त्तीसगढ़ मे नक्सलियों का बड़ा हमला, 5 मरे
November 8, 2018
नई दिल्ली, विधानसभा चुनावों से ठीक तीन दिन पहले छ्त्तीसगढ़ मे नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। जिसमे एक जवान सहित पांच की मौत हो गई है।
नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के बचेली में एक बस को निशाना बनाकर विस्फोट किया जिसमें चार नागरिकों की मौत हो गई है। जबकि सीआईएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। सीआईएसएफ के दो घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रथम चरण के तहत सोमवार को मतदान होना है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा के पहले चरण में 12 नवंबर को मतदान होना है।12 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग की 12 सीटों और राजनांदगांव जिले की 6 सीटों यानि कुल 18 सीटों पर मतदान होना है। यह इलाका नक्सल प्रभावित है। नक्सली हमेशा की तरह इस बार भी नहीं चाहते कि लोग मतदान में हिस्सा लें।
पिछले 10 दिनों में नक्सलियों का यह दूसरा बड़ा हमला है। नक्सलियों ने 30 अक्टूबर को भी बड़ा हमला किया था। जिसमें पुलिस के एएसआई और एक सहायक आरक्षक शहीद हो गए।