अखिलेश यादव चले पिता की राह पर, इस समाजवादी चिंतक को माना अपना आदर्श
May 22, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजनीति मे अपने पिता की राह पकड़ ली है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तरह उन्होने भी समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया को अपना आदर्श मान लिया है।
यह बात उस समय सामने आयी जब, समाजवादी पार्टी द्वारा यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के टापर्स को बांटे जाने वाले लैपटॉप की स्क्रीन पर नजर पड़ी। दरअसल, समाजवादी पार्टी यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के 11-11 टापर्स को लैपटॉप देकर सम्मानित करने जा रही है। सोमवार को टापर्स बच्चों को दिए जाने वाले लैपटॉप पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में पहुंच गए।
ऊपर से देखने मे, हाईस्कूल व इंटर के टापर्स को बांटे जाने वाले लैपटॉप, पिछली समाजवादी पार्टी सरकार मे अखिलेश यादव द्वारा बांटे गये लैपटाप जैसे ही हैं। लेकिन जैसे ही इन लैपटाप को आन करतें हैं तो इन लैपटॉप की स्क्रीन पर समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया के साथ अखिलेश यादव की फोटो नजर आती है। सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय स्वरूप देने मे जुटे अखिलेश यादव अब डॉ. राम मनोहर लोहिया के चेहरे और विचारों के साथ देश भर मे समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ायेंगे।
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सपा सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए मेधावी छात्र-छात्राओं को 18 लाख लैपटॉप बांटे थे। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यूपी बोर्ड के टॉपर्स को लैपटॉप देने का वादा तो किया था लेकिन प्रदेश सरकार के दो बजट बीत गए पर लैपटॉप के लिए बजट का प्रावधान तक नहीं किया गया है। जल्द तारीख तय कर अखिलेश यादव स्वयं तीन जिलों, बाराबंकी, सीतापुर व कानपुर में लैपटॉप बांटेंगे।