अब इस राज्य में भी बसपा सत्ता में हुई शामिल, मंत्रिमंडल में मिला विधायक को स्थान….
June 6, 2018
नई दिल्ली, 2019 चुनाव को लेकर कर्नाटक में दिखी विपक्षी एकता अब मीलों साथ चलने को तैयार है. पहली बार उत्तर प्रदेश से बाहर बहुजन समाज पार्टी किसी दूसरे राज्य में सरकार में शामिल होने जा रही है.
आज बेंगलुरु में होने वाले कुमारस्वामी सरकार के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण में बसपा के एकमात्र विधायक एन महेश भी मंत्रिपद की शपथ लेंगे.बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इसकी सहमति दे दी हैं और इस मौके पर मायावती का प्रतिनिधित्व करने के लिए बसपा महासचिव सतीश मिश्र भी शपथ समारोह में शामिल होंगे.
सरकार में बसपा के शामिल होने के बाद कर्नाटक में अब जद (एस)-कांग्रेस-बसपा गठबंधन सरकार बनेगी. कर्नाटक का यह प्रयोग बसपा और कांग्रेस के बीच भी उत्तर प्रदेश के बाहर भी सहमति और समझौते का रास्ता खोलेगा. यह जानकारी देते हुए जनता दल (एस) के महासचिव और कर्नाटक में गठबंधन सरकार की समन्वय समिति के संयोजक कुंवर दानिश अली ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों में जद (एस) और बसपा के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन था और बसपा के एक विधायक एन महेश चुनाव जीते हैं.
जद (एस) और कांग्रेस के बीच मंत्री पदों के बंटवारे के बाद जद (एस) ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए अपने कोटे से एक मंत्री पद बसपा को देने का फैसला किया. इसके लिए मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और दानिश अली ने मायावती से बात करके उन्हें राजी किया.
उत्तर प्रदेश के बाहर राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, दिल्ली, बिहार और हरियाणा जैसे राज्यों में बसपा ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कई बार बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुछ राज्यों में लोकसभा और विधानसभा की कुछ सीटें भी जीती हैं।