Breaking News

पांच राज्यों मे राज्यपाल नियुक्त, पूर्व सीएम व पूर्व कैबिनेट मंत्रियों को भी मिली जिम्मेदारी

नई दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने  5 राज्यपालों के नियुक्तियों/तबादलों पर मुहर लगा दी है.

राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र का तबादला राजस्थान कर दिया गया है.

कलराज मिश्र अब राजस्थान के राज्यपाल होंगे.

वह राजस्थान के वर्तमान राज्यपाल कल्याण सिंह का स्थान लेंगे.

 कलराज मिश्र के स्थान पर बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

विज्ञप्ति के अनुसार, भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के राज्यपाल होंगे और आरिफ मोहम्मद खान केरल में राज्यपाल पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

पूर्व पीएम राजीव गांधी की सरकार में मंत्री रहे दिग्गज नेता आरिफ मोहम्मद खान को नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

इसी प्रकार डॉक्टर तमिलिसाई सुंदरराजन को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

विज्ञप्ति के अनुसार, ये सभी नियुक्तियां पदभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी.