नई दिल्ली, एससी एसटी एक्ट पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को भारत बंद बुलाया था, जिस दौरान कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुई और 10 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. खबरों के मुताबिक, कल अब फिर कुछ संगठनों ने भारत बंद का अह्वान किया है.
दलितों के भारत बंद के बाद कल सवर्णों ने भारत बंद का एेलान किया है. ऐसे में गृह मंत्रालय ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है. गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को जारी एडवाइजरी में निर्देश दिया गया है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखें. इसके साथ ही कहा गया है कि अगर जरूरत पड़े तो धारा 144 लागू करें.
दो अप्रैल को जो प्रदर्शन हुआ था, उसके विरोध में सर्व समाज और अन्य संस्थाओं की ओर से भारत बंद बुलाया गया है. यह बंद आरक्षण के खिलाफ है. इससे पहले हुए दलितों के भारत बंद में काफी हिंसा हुई थी. प्रदर्शनकर्ताओं ने आगजनी और तोड़फोड़ की थी. मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई थी.