नई दिल्ली, अब बॉलीवुड की नजर पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी पर है. आपको बता दें कि 9 जुलाई को बागपत जेल के भीतर गैंगस्टर सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
डॉन मुन्ना बजरंगी की कहानी पर फिल्म बनाई जाएगी. मुन्ना बजरंगी की कहानी पर बनने वाली फिल्म की स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और डॉयलाग्स मेरठ शहर के रहने वाले कॉमिक किरदारों के जनक मशहूर लेखक परशुराम शर्मा लिखेंगे.
परशुराम शर्मा ने बताया कि एक बड़े निर्माता-निर्देशक ने उनसे कहानी लिखने को कहा है. मुन्ना बजरंगी की कहानी को एक पक्षीय नहीं लिखा जाएगा. एक बस कंडक्टर कैसे सात लाख का इनामी मुन्ना बजरंगी बन जाता है. मुन्ना बजरंगी के बचपन से लेकर दुस्साहिक वारदातों, मुंबई में 10 साल ऑटो चालक बने रहने की दास्तान इसमें रहेगी.
उन्होंने बताया कि फिल्म लिखते समय मुन्ना के परिजनों, दोस्तों, गांववालों,पुलिस अधिकारियों से बात करेंगे. एक जमाने में परशुराम शर्मा के उपन्यास कोरे कागज का कत्ल, तलाक-तलाक-तलाक, धारा शून्य उपन्यास काफी लोकप्रिय रहे है.