अब पूरा यूपी 27 मार्च तक के लिये लॉक डाउन, जरूरी वस्तुयें और दवाईयां रहेंगी उपलब्ध
March 24, 2020
लखनऊ , उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी 75 जिलों को आगामी 27 मार्च तक लाकडाउन करने का फैसला किया है।
श्री योगी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सभी जिलों के आला अधिकारियों को लाकडाउन करने के निर्णय से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने लोगों से लाकडाउन अवधि के दौरान घरों में रहने की अपील की है और सोशल डिस्टेसिंग का ईमानदारी से पालन करने को कहा है। उन्होने कहा कि लोगों की गतिविधियां और हालात देखकर संबधित जिला प्रशासन कर्फ्यू लगाने के लिये स्वतंत्र होंगे। उन्होने कहा कि इस दौरान सभी जरूरी वस्तुयें और दवाईयां लोगों को उनके दरवाजे पर मुहैया कराने के प्रयास किये जायेंगे।
इससे पहले 22 मार्च को सरकार ने 16 जिलों को 25 मार्च तक लाकडाउन करने का एलान किया था जिसे बाद में बढाकर 18 जिलों तक कर दिया गया था। अब बुधवार से सभी 75 जिले लाकडाउन रहेंगे। श्री योगी ने कहा कि पिछले दो दिनों में विभिन्न स्थानो से करीब एक लाख लोगों की आमद राज्य में हुयी है जो खतरे का संकेत है। हालांकि जनता को इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हे सर्तकता बरतनी होगी। श्री योगी ने चेतावनी दी कि कालाबाजारी करने वाले कारोबारियों पर सरकार कानून के तहत कडी कार्रवाई करेगी।
उन्होने कहा कि राज्य के 24 सरकारी समेत सभी 51 मेडिकल कालेजों में आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं और संक्रमित बीमारी से निपटने के सभी उपाय किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्य में करीब 20 लाख श्रमिको के बैंक खातों में एक हजार रूपये प्रति खाता स्थानांतरित किये।