बीजेपी सरकार के दलित प्रेम की ओवैसी ने खोली पोल, कहा- आऱक्षण नहीं देंगे, बल्कि नफरत फैलाएंगे
July 22, 2018
नई दिल्ली, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार के दलित प्रेम की पोल खोल कर रख दी है. उन्होने कहा कि मोदी औरयोगी संविधान के मुताबिक आऱक्षण नहीं देंगे बल्कि नफरत फैलाएंगे.
एक टीवी चैनल आज तक के ‘सीधी बात’ कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा, ‘योगी जी अगर दलित के हमदर्द हैं तो उत्तर प्रदेश में उनकी आबादी के मुताबिक आरक्षण मुहैया कराएं. एससी/एसटी एक्ट पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मोदी सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए. आप संविधान के मुताबिक आऱक्षण नहीं देंगे बल्कि नफरत फैलाएंगे.
मोदी सरकार के दलित प्रेम पर बड़ा सवाल उठाते हुये ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार का दलित प्रेम तोइस बात से ही पता चल गया कि एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ जिस जज ने फैसला दिया, उसे एनजीटी का अध्यक्ष बना दिया गया. उन्होने कहा कि मोदी जी को दलितों से अगर सचमुच प्रेम है तो निजी क्षेत्र में 50 फीसदी आरक्षण दे दें.
अलीगढ़ विश्वविद्यालय में दलितों को आरक्षण दिये जाने के सीएम योगी आदित्यनाथ की मांग पर ओवैसी ने बीजेपी की दलित प्रेम की हकीकत बताई. उन्होने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 30 कहता है कि अल्पसंख्यक संस्थानों में आरक्षण नहीं होगा, वहीं आर्टिकल 55 में भी यही बात कही गई है. असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि अलीगढ़ और जामिया विश्वविद्यालय में 50 फीसदी आरक्षण अपर कास्ट को मिल रहा है. योगी आदित्यनाथ यह प्राविधान हटा दें और दलितों को उनकी आबादी के मुताबिक आरक्षण दे दें.