नई दिल्ली, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर शहर में पान की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गयें हैं। अहमदाबाद नगर निगम(एएमसी) के आधिकारियों का मानना है कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की बुरी आदतें भी कोरोना वायरस को फैलाने के लिए जिम्मदार है।
कोरोना महामारी- करोड़ों लोग घरों में रहने को मजबूर, 10 हजार से अधिक हुई मौते
गुजरात में अब तक सात लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। एएमसी आयुक्त विजय नेहरु ने बताया कि हालांकि एएमसी ने पहले ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा रखा है और उल्लंघन करने वालों के लिए 500 रुपये के दंड का भी प्रावधान है। लेकिन पान खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकनें वालों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘थूकने पर प्रतिबंध चार दिन पहले लगाया गया था और हमने कम से कम 4,500 उल्लंघनकर्ताओं को पकड़ा है और 20 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है।’
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने खुद को आइसोलेट करने के बाद कही ये बड़ी बात
जुर्माना लगाने से भी कोई सुधार नहीं आया इसलिए नागरिक निकाय ने 31 मार्च तक पान की दुकानें बंद करने का फैसला किया। नेहरा ने कहा कि बीआरटीएस की सिटी बसें ‘जनता’ कर्फ्यू के दौरान नहीं चलेंगी और साबरमती रिवरफ्रंट सहित सभी सार्वजनिक पार्क और उद्यान बंद रहेंगे।
कोरोना संक्रमण रोकने में ये कंपनियां कर रही मदद, घटाई कीमतें और..?