अफवाहों पर बोलीं पंखुड़ी पाठक- कोई ताकत नहीं जो मुझे समाजवादी विचारधारा से अलग कर सके
May 20, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी छोड़ने की अफवाहों का पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने जोरदार खंडन किया है। पंखुड़ी पाठक ने उन सभी खबरों को निराधार बताया है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी है।
समाजवादी पार्टी छोड़ने की झूठी खबर को अफवाह बताते हुए सपा प्रवक्ता ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘कुछ लोग मेरे समाजवादी पार्टी छोड़ने की झूठी खबर उड़ा रहे हैं और कुछ लोग उस पर खुशी मना रहे हैं। बस इतना जान लीजिए कि इस दुनिया में कोई ऐसी ताकत नहीं है जो मुझे समाजवादी विचारधारा और मेरे नेता माननीय अखिलेश यादव जी से अलग कर सके।
सपा प्रवक्ता ने ट्वीट में आगे लिखा है कि वह मरते दम सक अखिलेश के साथ रहेंगी। वह अखिलेश यादव का समर्थन करती हैं। पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की है। इसमें एक तस्वीर में वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ हैं जबकि दूसरी तस्वीर में वह डिंपल यादव के साथ हैं।
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने फेसबुक पर एक पोस्ट मे सड़क पर नमाज पढ़ने के कारण , उन्हे होने वाली तकलीफ का जिक्र किया था। लिखा गया कि वह एग्जाम देने के लिए घर से निकली लेकिन तीस मिनट तक जाम फंसी रहीं। ऐसा इसलिए था क्योंकि सड़क पर नमाज पढ़ी जा रही थी। पोस्ट में आगे लिखा गया कि धर्म के नाम पर जनता को इस तरह से असुविधा देना सही नहीं हो सकता। इतनी गर्मी में लोग टू और थ्री व्हीलर पर घंटों से जाम में फंसे हैं। छोटे बच्चे भी जाम में फंसे हैं। आज परीक्षा छूट ही जाएगी। क्या यह अधिकारों का हनन नहीं है?
इस बालीवुड स्टार की जीवनशैली इतनी साधारण ? रिलीज हो रही ये फिल्म.. ?
उसके बाद से सोशल मीडिया पर इन अफवाहों ने जोर पकड़ लिया कि पंखुड़ी पाठक पंखुड़ी पाठक छोड़ने जा रहीं हैं। हालांकि पंखुड़ी पाठक ने अगली पोस्ट मे लिखा कि वह सिर्फ सड़क पर नमाज पढ़ने के ही खिलाफ नही हैं, बल्कि जागरण और अन्य धार्मिक कामों के लिये सड़क रोकने वाले लोगों के भी खिलाफ हैं।