Breaking News

पैदल घर जा रहे लोगों को टोल प्लाजा पर मिल सकता है भोजन पानी ?

नयी दिल्ली,  पैदल घर जा रहे लोगों को टोल प्लाजा पर  भोजन पानी मिल सकता है ? सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टोल प्लाजा संचालकों तथा अन्य लोगो से 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद पैदल अपने घरों को लौटने को मजबूर लोगों को भोजन, पानी आदि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

लाकडाउन के दौरान यात्रा के लिये बुक टिकटों पर, रेलवे इस तरह देगा पूरा पैसा

श्री गडकरी ने ट्वीट कर कहा, “मैंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष, टोल ऑपरेटर तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर खाने पीने की सेवा देने वाले लोगों से पैदल अपने घर जा रहे कामगारों तथा नागरिकों को भोजन, पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।”

लखनऊ का नया कोविड हाॅस्पिटल तैयार, मिलेंगी ये चिकित्सीय सुविधायें

उन्होंने कहा कि यह संकट का समय है और इस वक्त हमे अपने नागरिकों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग में टोल संचालक लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे।”

लोकेश जाटव हटाये गये, मनीष सिंह ने संभाला इंदौर कलेक्टर का पदभार