Breaking News

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 14 महीने से अधिक के निचले स्तर पर टिकी

नयी दिल्ली , देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रविवार को लगातार छठे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ और ये 14 महीने से अधिक के निचले स्तर पर टिकी रही।

उत्तर प्रदेश के इस जनपद की सारी सीमायें की गईं सील

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 69.59 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। यह 12 जनवरी 2019 के बाद का निचला स्तर है। यहाँ डीजल भी लगातार सातवें दिन 62.29 रुपये प्रति लीटर बिका जो पिछले साल 09 जनवरी के बाद का निचला स्तर है।

‘जनता कर्फ्यू’ के मद्देनजर इस राज्य मे जनजीवन थम सा गया

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी लगातार छठे दिन दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम स्थिर रहे। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 72.29 रुपये को, मुंबई में 75.30 रुपये का और चेन्नई में 72.28 रुपये का बिका। एक लीटर डीजल की कीमत कोलकाता में 64.62 रुपये, मुंबई में 65.21 रुपये और चेन्नई में 65.71 रुपये रही।

दिल्ली मे शाहीन बाग धरनास्थल पर फेंका गया बम, महिलायें बैठी हैं धरने पर