पीएम मोदी द्वारा मेडिकल कालेज का शिलान्यास हुआ विवादित, अखिलेश यादव ने बताया जनता से छलावा
July 16, 2018
लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 जुलाई को मिर्जापुर जिले में राजकीय मेडिकल कालेज के शिलान्यास ने एक नये विवाद को जन्म दे दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे जनता से छलावा बताया है, वहीं पूर्व विधायक सहित विपक्ष ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने चंदौली जनपद के लोगों को धोखा देकर मेडिकल कालेज को मिर्जापुर जनपद में स्थानांतरित कर दिया।
15 जुलाई को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिर्जापुर जिले में राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास कर रहे थे। वहीं पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू लखनऊ मे सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात कर, चंदौली के लोगो के साथ बीजेपी सरकार द्वारा किये जा रहे छल की जानकारी दे रहे थे।
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि भाजपा ने जनपद के लोगों को धोखा देकर मेडिकल कालेज को मिर्जापुर जनपद में स्थानांतरित कर दिया। जबकि पूर्व की सपा सरकार ने माधोपुर में राजकीय मेडिकल कालेज के लिए उद्यान विभाग की जमीन का अधिग्रहण किया था और कैबिनेट की बैठक के बाद बजट भी पास हुआ था। पूर्व विधायक ने बताया कि वह चंदौली में राजकीय मेडिकल कालेज के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और लोगों के सहयोग से आंदोलन शुरू करेंगे।
मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उनके द्वारा चंदौली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और पिछड़े क्षेत्र के विकास के लिए राजकीय मेडिकल कालेज दिया गया था। लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा जनता की उम्मीदों को दरकिनार करके मिर्जापुर स्थानांतरित करना आम जनता से छलावा है। पूर्व विधायक ने बताया कि अखिलेश यादव ने प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर चंदौली में मेडिकल कालेज बनाने का आश्वासन दिया है।
मेडिकल कालेज पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा , ‘यहां बनने वाले नए मेडिकल कॉलेज से ना सिर्फ मिर्जापुर बल्कि सोनभद्र, भदोही, चंदौली और इलाहाबाद के लोगों को भी बड़ा लाभ मिलने वाला है. अब यहां का जिला अस्पताल 500 बेड का हो जाएगा. इससे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आपको बहुत दूर नहीं भटकना पड़ेगा’.
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि चंदौली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और पिछड़े क्षेत्र के विकास के लिए अखिलेश यादव ने राजकीय मेडिकल कालेज दिया था। लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा लोगों की उम्मीदों को दरकिनार करके मिर्जापुर स्थानांतरित करना आम जनता से छलावा है। अब वह चंदौली में राजकीय मेडिकल कालेज के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और लोगों के सहयोग से आंदोलन शुरू करेंगे।