ओलंपिक के आयोजन को लेकर, नया रोडमैप बनाने की तैयारी ?
April 16, 2020
टोक्यो, टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा कि ओलंपिक के लिए नया रोडमैप मई तक बन सकता है।
वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक को 2021 तक के लिए स्थगित किया गया था।
ओलंपिक आयोजकों ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ टेलीकांफ्रेंस के जरिए बैठक के बाद कहा कि ओलंपिक के लिए नया रोडमैप मई तक बन सकता है। आयोजकों ने बयान जारी कर कहा कि 2021 में होने वाले ओलंपिक के आयोजन को लेकर तैयारी इस महीने जांची जाएगी और मई तक इसका नया रोडमैप तैयार किया जाएगा।
इस बैठक में आईओसी की समन्वय समिति के अध्यक्ष जॉन कोट्स, ओलंपिक खेलों के कार्यकारी निदेशक क्रिस्टोफ डुबी, टोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशिरो मोरी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशिरो मुतो शामिल हुए।
कोट्स ने कहा, “हमारा मानना है कि ओलंपिक खेल ऐसी कठिन परिस्थिति में दुनिया के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरा है।”
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री मोरी ने कहा, “हमें विश्वास है कि आज के कदम से हमने पिछले पांच से छह वर्षों में जो कुछ तैयार किया है उसे आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। हम अपने साझेदारों के साथ मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि ओलंपिक खेलों का आयोजन सफल रहे।”
आईओसी और जापान संयुक्त रुप से मिलकर ओलंपिक स्थगित होने के कारण पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा करेंगे।