प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षेस देशों का जताया आभार
March 23, 2020
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षेस देशों के लिये कोविड-19 आपात कोष में योगदान देने के लिये श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश का आभार जताया और कहा कि आपसी समन्वय और साथ मिलकर हम कोविड-19 की चुनौतियों पर जीत हासिल करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर हाल ही में दक्षेस देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संवाद में ‘कोविड-19 आपात कोष’ का प्रस्ताव किया था और इसमें 1 करोड़ डालर की प्रारंभिक राशि की पेशकश की थी ।
मोदी ने कोविड-19 आपात कोष में योगदान के लिए सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी ने कहा “कोविड-19 आपात कोष में 1.5 मिलियन डॉलर का योगदान देने की घोषणा करने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रति आभार। आपसी समन्वय और साथ मिलकर हम कोविड-19 की चुनौतियों पर जीत हासिल करेंगे।”
मोदी ने कोविड-19 आपात कोष में योगदान देने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा “ दक्षेस कोविड-19 आपात कोष में 5 मिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे को हार्दिक धन्यवाद। हमारा सहयोग इस बीमारी से प्रभावी रूप से लड़ने में एक लम्बी दूरी तय करेगा।‘‘
कोविड-19 आपात कोष में योगदान देने के लिए मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, “ हमारे दक्षिण एशियाई पड़ोस के लिए एकजुटता दिखाते हुए कोविड-19 आपात कोष में एक मिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए अफगानिस्तान को धन्यवाद ….. राष्ट्रपति अशरफ गनी।”