Breaking News

त्योहारी मौसम को देखते हुए रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला

नयी दिल्ली, त्योहारी मौसम में रेलवे करीब 200 नयी विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नवरात्रि, दिवाली और छठ के मद्देनजर 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच नयी विशेष ट्रेनें चलाई जायेंगी। उन्होंने कहा “ऐसा हमारा अनुमान है कि करीब 200 ट्रेनें चलाई जायेंगी। जरूरत हुई तो इससे भी ज्यादा ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं।”

श्री यादव ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर रेलवे के सभी महाप्रबंधकों से कहा गया है कि वे यह देखें कि पिछले साल त्योहारी मौसम में किसी रूट पर कितनी माँग रही थी। साथ ही राज्य सरकारों से भी बात की जा रही है। ट्रेने चलाने के लिए कोविड-19 की स्थिति को भी ध्यान में रखा जायेगा।
इसके अलावा आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के जरिये मौजूदा 230 विशेश ट्रेनों और 40 विशेष क्लोन ट्रेनों में सीटों की माँग पर नजर जा रही है। जिन मार्गों पर क्लोन ट्रेन में भी वेटिंग लिस्ट बढ़ेगा वहाँ एक से अधिक क्लोन ट्रेन भी चलाई जायेगी। क्लोन ट्रेन उन मार्गों पर चलाई गई हैं जिन पर विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों में काफी अधिक प्रतीक्षा सूची थी।

श्री यादव ने बताया कि कोई जरूरी नहीं है कि नयी विशेष ट्रेनों की घोषणा एक साथ की जायेगी। माँग के अनुसार, एक दिन में दो-तीन ट्रेनों की भी घोषणा की जा सकती है।