मंडी धनौरा से जिला पंचायत सदस्य एवं बसपा नेता हरपाल सैनी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.पूर्व राज्यमंत्री मौलाना जावेद आब्दी ने पार्टी में उनका स्वागत किया और सपा की सदस्यता ग्रहण कराई. जिला पंचायत सदस्य हरपाल सैनी ने अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद आब्दी से उनके आवास पर मुलाकात की तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यों से प्रभावित होकर सपा में शामिल हो गए है.
मौलाना आब्दी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एक मजबूत ताकत बनकर उभरेगी. कैराना व नूरपुर उपचुनाव के नतीजों ने इसके संकेत दे दिए हैं. अमरोहा जिले में सैनी बिरादरी के लोगों की अच्छी संख्या है.फिलहाल धनौरा विधानसभा क्षेत्र और अमरोहा लोकसभा क्षेत्र दोनों सीटों पर भाजपा का कब्जा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में अमरोहा सीट से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के राजीव कुमार ने जीत दर्ज की थी. हालांकि 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सपा का भी कब्जा रह चुका है.