नई दिल्ली , देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण पूरी तरह से फैल चुका है. भारत में इससे संक्रमित मरीज़ों की संख्या दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ ही रही है. इस संक्रमण का असर आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक हर किसी पर पड़ रहा है. अब बॉलीवुड के सबसे चर्चित और नामचीन परिवारों में से एक प्रोड्यूसर करीम मोरानी का कोरोनावायरस टेस्ट भी पॉजिटिव आया है.
करीम मोरानी ने बताया, “मैंने 7 अप्रैल को जांच कराई थी. रिपोर्ट आई तो पता चला कि यह पॉजिटिव है. हालांकि, मुझमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। इसके बारे में मुझे आज सुबह ही पता चला. फिलहाल मैं नानावटी अस्पताल में हूं.” एक अन्य बातचीत में करीम के भाई मोहम्मद मोरानी ने कहा कि इस बात का अंदेशा उन्हें पहले से ही था क्योंकि करीम अपनी बेटियों के साथ ही रह रहे थे। 21 दिन के लॉकडाउन से कुछ समय पहले ही करीम की बेटी श्रीलंका से वापस आई थी.
आपको बता दे प्रोड्यूसर करीम मोरानी के कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट से पहले उनकी दोनों बेटी शजा मोरानी और दूसरी बेटी जोआ मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. अब करीम मोरानी के भी कोरोना पॉजिटिव के पाए जाने से करीम को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
करीम ने बताया कि उनकी बेटी शजा में तो कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं थे, लेकिन फिर भी वे कोरोना पॉजिटिव निकलीं. तो वहीं जोआ में लक्षण थे और वे भी अब पॉजिटिव निकलीं हैं. शजा रविवार को शाम के समय कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. शजा अपने माता-पिता और बहन जोआ मोरानी के साथ रहती हैं. जोआ बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. जिस बिल्डिंग में मोरानी परिवार रहता है उसका नाम शगुन है. इस समय पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है.
आभा यादव