Breaking News

पुलिस कार्यवाही से क्षुब्ध, अन्याय के खिलाफ पुष्पेन्द्र यादव की पत्नी ने किया बड़ा एलान

लखनऊ, पुलिस कार्यवाही से क्षुब्ध, अन्याय के खिलाफ पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेन्द्र यादव की पत्नी ने शिवांगी ने बड़ा एलान किया है।

पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेन्द्र यादव की पत्नी ने शिवांगी ने आत्महत्या करने की बात कहीं।

शिवांगी ने कहा- “अगर न्याय न मिला तो जहर खा कर आत्महत्या कर लूंगी।”

इससे पहले शिवांगी शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव से न्याय की भीख मांगी।

शिवांगी ने आदित्य का हाथ पकड़ कर कहा कि भइया हमें न्याय दिला दो।

पुष्पेन्द्र के परिजनों से मिलने के बाद आदित्य मीडिया से बातचीत में कहा कि ये एनकाउंटर नहीं हत्या है।

लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है।

घूसखोरी को छिपाने के लिए एक बेगुनाह को पुलिस ने मार डाला और बाद में

करतूत पर पर्दा डालने के लिए हत्या को मुठभेड़ की शक्ल दे

दी।

वहीं, बुधवार सुबह को एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या

का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर धरने

पर बैठे फौजी तेज बहादुर सहित 40 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

हिरासत में लिए हुए सभी प्रदर्शनकारियों को झांसी जिला जेल भेज दिया गया है।

पुष्पेन्द्र यादव की बीते 5 अक्टूबर को पुलिस एनकाउंटर में मौत हुई थी।