पटना ,सुरक्षाकर्मियों को हटाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. होम गार्ड हटाए जाने के बाद नाराज राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने तमाम सुरक्षा को वापस कर दिया.राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार लालू परिवार को खत्म करने का साजिश कर रही है.
राबड़ी ने नीतीश सरकार पर अपनी और अपने परिवार की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने जेल में खराब होती लालू प्रसाद यादव की तबीयत का जिक्र करते हुए भी आशंका जताई है कि कहीं उन्हें मारने की साजिश तो नहीं की जा रही. उन्होंने एक पत्र लिखकर किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर गृह विभाग को उसका जिम्मेदार बताया है.
राबड़ी देवी ने कहा कि जब आवास से हाउस गार्ड्स हटा दिए तो हमलोग दो-चार सिपाही लेकर क्या करते लिहाजा हमलोगों ने अपनी पूरी सुरक्षा वापस लौटाने का फैसला किया. बिहार की जनता हमलोगों की रक्षा करेगी. हमलोगों को दरवाजा लोगों के हमेशा खुला रहता है और वहीं लोग हमारी सुरक्षा करेंगे.